पटना:पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया पटना का कुख्यात माणिक का करीबी, जिले में बाप-बेटा गैंग पर दर्ज है कारोबारियों से रंगदारी मांगने सहित दर्जनों मामले
किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)
दुर्गा पूजा पर पटना जिले की बिहटा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।मंगलवार को उसने वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को एक पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। पुलिस उसकी बाइक जब्त कर जब छानबीन की तो वह नौबतपुर के कुख्यात बाप-बेटा गैंग के कुख्यात माणिक का करीबी निकला।पकड़ा गया अपराधी नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा का 30 वर्षीय पुत्र पप्पु सिंह है।इस संबंध में बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सरासत,नौबतपुर का कुख्यात मनोज सिंह और उसका बेटा माणिक सिंह पर पटना सहित आसपास के कई जिले में व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस दोनों बाप-बेटा की तलाश महीनों से कर रही है।पकड़ा गया युवक उसका करीबी रिश्तेदार है।उसके आपराधिक इतिहास के बारे में छानबीन की जा रही है।बिहटा में इस गैंग के लोग रंगदारी टैक्स बसूलने के लिये आते रहे है।पुलिस उससे बाप-बेटा तथा बिहटा आने की मकसद के बारे में पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.