किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।शनिवार को मनेर पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने वाले तथा कांड में फरार 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।जिसमें कांड संख्या 113/c/13 के वारंटी मोलीनगर निवासी स्वर्गीय राम जी राय के पुत्र चांदसी राय और चांदसी राय का पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ छोटका शामिल है।
पुलिस ने शुक्रवार को सराय बाजार में शराब के नशे में हंगामा करते हुए सराय निवासी स्वर्गीय अयोध्या का पुत्र राजकुमार और स्वर्गीय रामगती साव के पुत्र राजू साव तथा अपने ससुराल शेरपुर आये बेतबनिया, एकमा,छपरा निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के पुत्र रविंद्र राय को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया था।
Comments are closed.