किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।बिहटा के कंचनपुर गांव में पहले की पड़ोसी की पत्नी छेड़खानी,जब विरोध की तो रड से मारकर तोड़ डाला हाथ-पैर।यही नहीं उनलोगों ने पिस्तौल के बट से मारकर उसके पति का सिर भी फोड़ डाला।घटना रविवार की है।पुलिस ने जख्मी पति-पत्नी को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस संबंध में कंचनपुर निवासी बिंदु यादव ने अपने पड़ोसी विनय कुमार, राइफल यादव और राजकुमार सहित अन्य पर मामला दर्ज कराया है।उनका कहना है वे लोग पहले उनकी पत्नी का पटक कर छेड़खनी करना शुरू किया था।जब हम पत्नी को बचाने पहूंचे तो वे लोग पहले पिस्तौल के बट से मारकर उनका सिर फोड़ डाला और फिर पिस्तौल लहराते हुए भाग गये।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामल दर्ज कर छानबीन की जा रही है।वैसे मामला आपसी विवाद का लग रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.