पटना:गये थे शौच करने, गंगा की सोती में डूबकर हो गयी मौत,मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया एनएच 30 को जाम
किशोर चौहान,बिहटा(पटना):थाना क्षेत्र के खासपुर में शौच करने गए युवक की मौत गंगा नदी की सोती में डूबकर हो गयी। बुधवार को शव मिलने के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 30 को खासपुर में जाम किया।पुलिस की काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दानापुर भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह का कहना है कि खासपुर निवासी स्वर्गीय लाल चंद्र राय का 45 वर्षीय पुत्र सुभाष राय को डूबकर मरने की सूचना उनके परिजनों ने दी थी।बताया गया है कि पैर फिसलने के कारण पानी से भरे सोती में गिर पड़े थे। जिसमें उनकी मौत हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि वे शौच करने के लिये मंगलवार की शाम सोन सुरक्षा तटबंध के उस पर गये थे।स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बुधवार को बरामद कर लिया गया।शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उनका रो-रोकर बुरा हाल है।गांव का माहौल गमगीन है।
Comments are closed.