डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव/ सुभाष प्रसाद
पानापुर (सारण) शनिवार को ब्रिम्स हॉस्पिटल्स ( डॉ बिरेन्द्र राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड) रामबाग, तरैया, सारण के द्वारा राम जानकी ठाकुरबाड़ी, पानापुर बाजार में निःशुल्क स्वस्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। जहाँ डॉ0 आर के यादव (जनरल फिजिशियन) जी एन एम स्टाफ प्रतिमा कुमारी, भारती नायक , फार्मासिस्ट प्रियंका सिंह , लैब तकनीशियन रंजन सिंह, निकेश यादव, राकेश राय और ब्रिम्स हॉस्पिटल्स के सभी कर्मीयों ने यहाँ आये हुए मरीज़ो का स्वास्थ्य जांच किया। जाँच किए गए मरीजों के बीच आवश्यक दवाओ का भी वितरण किया गया ।
Comments are closed.