किशोर चौहान,बिहटा(पटना)
नहीं रहे भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत शर्मा।अचानक तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।जहां शनिवार को वे इस दुनिया को अलविदा कह चले गए।उनके निधन पर पटना जिला ग्रामीण के भाजपाइयों ने गहरा दुःख व्यक्त की है।वे विक्रम के हरपुरा गांव के रहने वाले थे,जो बिहटा में किराये के मकान ने रहते थे।उन्होंने अविवाहित कार्यकर्ता के रूप में आजीवन पार्टी का कार्य करते रहे।वे प्रदेश भाजपा सहकारिता मंच के प्रभारी के साथ -साथ पटना जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका निभायी थी।शोक व्यक्त करते हुए नेताओं ने कहा कि उनके निधन से पार्टी कोअपूरणीय क्षति हुई है और विक्रम -बिहटा में शोक की लहर है।शोक व्यक्त करने वालों प्रमुख भाजपाइयों में वीरेंद्र प्रसाद सिंह,प्रो. राजकुमार मिश्र,बिपिन बिहारी,ओम प्रकाश सिंह,धर्मेंद्र कुमार,राकेश सिंह,रामबाबू सिंह,रत्नेश्वर मिश्र,राधेश्याम पाठक,आनंद मिश्र,राजकिशोर शर्मा आदि हैं।
Comments are closed.