नवरात्रि के अवसर पर जहां पूरे भारत में डांडिया का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं बुधवार को सीवान में भी जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था *नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा)* में पहली बार *गरबा उत्सव सह डांडिया डांस* का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं पल्लवी प्रिया, जूही कुमारी, नैंसी कुमारी, खुशबू कुमारी, नमिता गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शिखा मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, सुरभि सिंह, करुणा मिश्रा, राशि जयसवाल, खुशी कुमारी, गुलाल तिवारी, संस्कृति मिश्रा, सृष्टी कुमारी, आराध्या कुमारी व परिधि कुमारी ने संस्था की निदेशक श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में डांडिया नृत्य एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया. इस डांडिया नृत्य से सभी लोगों का दिल मोह लिया. वहीं संस्था की निदेशिका श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर डांडिया नृत्य किया जाता है लेकिन हमारे जिले में इसका चलन नहीं रहा जबकि संस्था में आने वाली लड़कियों, महिलाओं व युवतियों की ख्वाहिश थी कि इसका आयोजन हो. लिहाजा हमने भी आज से इस परंपरा की शुरुआत की. हमारी कोशिश रहेगी कि हर वर्ष नवरात्रि में नटपा द्वारा डांडिया डांस कार्यक्रम आयोजित की जाए.
Comments are closed.