डॉ राम उदय शर्मा संवाददाता। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल राष्टीय राजमार्ग 31 पर दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गया जबकि दूसरा BR55A-9343 के ट्रक चालक भागने में सफल रहा।
घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह 4 बजे के आस पास की है। दो ट्रक के टक्कर में एक ट्रक के चालक जिनके गाड़ी नम्बर HR55M/9803 है।उनका मौत घटना स्थल पर हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत मशक्क्त के बाद ट्रक में फसा लाश को पुलिस अपने कब्जे में कर लिया।गाड़ी के खलासी राजू को भी पैर में चोट है।लाश का शिनाख्त डेलिवरी लाइसेन्स और आधार कार्ड जैसे पहचानपत्र के आधार पर मृतक चालक नियामत खान का पुत्र राजा खान मोहल्ला 667 मुसुलमानान -2- टाउन सयाना वुलन्द शहर उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान किया गया।ज्ञात हो कि ट्रक चालक राजा खान रात को पूर्णिया से मक्का लाद कर। मुजफ्फरपुर जा रहा था। पुलिस जांच में जुटगयीं है।शव को भी पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा उनके परिवार को भी इस सूचना दी गई।
Comments are closed.