बिहटा के दौलतपुर में रेलवे लाइन के किनारे बधार में ध्वस्त किया कई मिनी कारखाने, हजारों लीटर बहाये गये,100 लीटर व 26 ड्रम जप्त, 3 पर मामला दर्ज
किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)।पटना जिले में देशी शराब निर्माण के लिये वर्षों से चर्चित बिहटा के दौलतपुर गांव में रविवार को फिर पुलिस का डंडा चला है।पुलिस ने वहां रेलवे लाइन के किनारे बधार में कई भूमिगत मिनी कारखाने को ध्वस्त कर उसमे बनाये जा रहे हजारों लीटर जावा महुआ शराब को बहाया है।पुलिस ने वहां से 100 लीटर शराब जप्त कर 26 बड़ा ड्रम बरामद कर थाना ले आयी है।इस संबंध में बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है।पुलिस को देखते ही धंधेबाज भाग गए।तीन धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर इस इलाके में यह कारोबार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि वहां दर्जनों बार पुलिस छापेमारी करके निर्माताओं की कमर तोड़ चुकी है।कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है ,फिर भी लोग नहीं मान रहे है। पुलिस जब छापेमारी कर लौट जाती है तो कुछ दिन धंधा बंद रहता है।फिर लोग शुरू हो जाते है।बिहार में शराबबंदी के बाद इस धंधे पर पुलिस ने बहुत हद तक लगाम तो जरूर लगाया है,लेकिन यह सिलसिला कोई आज से नहीं ,बल्कि वर्षों से वहां अनवरत चल रहा है।
Comments are closed.