सुभाष कुमार ब्यूरो रिपोर्ट ।
*खगड़िया जिला के परबत्ता थाना के सलारपुर दियारा में अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए हैं ।एक सिपाही दुर्गेश कुमार को भी गोली लगी है। पुलिस ने भी एक अपराधी को मार गिराया है। शहीद थानेदार आशीष कुमार सिंह सहरसा जिला के सरोजा निवासी गोपाल सिंह के पुत्र थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे थे
घटना के बारे में जानकारी देते आइजी सुशील मान सिंह खोपङे।
।उनका ननिहाल खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के लालपुर में है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले जाया गया है। शहीद आशीष कुमार खगड़िया से पहले बेगूसराय में कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी अनुसार डकैतों के साथ रात के दो बजें के करीब मुठभेड़ हुआ था जिसमें बहादुरी का परिचय दिए। आशीष कुमार सिंह वही आशीष जी के शहीद होने की खबर मिलते ही पुलिसिया महकमा में शोक की लहर व्याप्त हो गया।
रोते बिलखते थानाअध्यक्ष के पिता एवं कैंसर पीड़ित माता।
Comments are closed.