दानापुर,परिजनों में
कोहराम,गमगीन हुआ छिहन्तर गांव
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।तीन दिन पूर्व पटना -आरा एनएच 30 पर दरवेशपुर पेट्रौल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में जख्मी मनेर के युवक की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी।उसे जख्मी हालत में सी एन एस पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मनेर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत के छिहन्तर गांव नुवासी सतनारायण चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार नवमी के दिन अपनी बाइक से दानापुर जा रहा था।अचानक दरवेशपुर पेट्रोल पंप के पास इनके आगे जा रही पिकअप वैन पलट गयी थी।जिसमें वह टक्कर मारकर बुरी तरह जख्मी हो गया था।पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।परिजनों की कारुणिक चीत्कार से छिहन्तर गांव गमगीन हो गया है।
Comments are closed.