दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर डीएम व् एसपी हरप्रीत कौर ने स्वयं खानपुर थाना क्षेत्र का किया भ्र्मन,भ्र्मन के दौरान थानाध्यक्ष को दिये की निर्देश
रिपोर्टर:-अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/थाना क्षेत्र के 20 जगहों पर हो रहे दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था कायम व् शांति बनाये रखने को लेकर बुधवार को एक काफिला बना कर एक साथ जिलाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह व् पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर एवम अनुमण्डलपदाधिकारी ऐ के मंडल,खानपुर सीओ मो0 रियाज शाहिद सहित खानपुर थाना के थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि,एएसआई रविन्द्र कुमार सिंह,एवम सशत्रबल के साथ पूजा पुरे थाना क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा स्थल पर स्वयं सभी पदाधिकारी पहुचकर माँ दुर्गा की दर्शन किये तथा पूजा समिति से विधि व्यवस्था के बारे में पूछताछ किये।तथा उन्होंने पूजा समिति के लोगो से बातचीत के दौरान कहा कि पूजा शांति व् सौहार्द पूर्ण मनाये किसी तरह का झगड़ा झंझट न करे।चुकी पूजा आस्था का प्रतीक है।आस्था से पूजा पाठ करने से सफल होता है।तभी माँ भगवती आशीर्वाद देती है।इस लिये आस्था पूर्वक पूजा पाठ करे।पूजा समिति सहित मौके पर उपस्थित आमजन से अपील किये कि पूजा के दौरान विघ्न्य उतपन्नय करने वाले उपद्रवियों,अपराधियो,शराब कारोबारियो,नशेरियो पर नजर रखते हुये स्थानीय थाना को सुचना दे ताकि उन लोगो पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।अगर किसी कारण वश स्थानीय थाना के द्वारा मोवाइल रिसिव नही किया जा रहा है तो एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि मुझे मेरे सरकारी नम्बर पर सुचना दे ताकि उपद्रवियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।एसपी हरप्रीत कौर ने पुरे थाना क्षेत्र में भ्र्मन के दौरान थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुये दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये उपद्रवियों,अपराधियो,शराब कारोवारियो,नशेरियो पर पौनी नजर रखे ताकि किसी प्रकार की घटना न घटित हो सके।तथा थाना क्षेत्र में गस्ती तेज करने का आदेश दिये।
Comments are closed.