किशोर चौहान,बिहटा(पटना)। दुर्गा पूजा पर मनेर पुुुलिस ने शराब बेचते तथा पीते 4 लोगों पकड़ा,जिनके पास से 12 लीटर देेेशी तथा 1 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। पुुुलिस ने 12 लीटर देशी शराब के साथ गोपालपुर निवासी अगनु माझी को गिरफ्तार किया। हाथी टोला निवासी श्याम साव के पुत्र शंकर साव एक बोतल अग्रेजी शराब के साथ पकडा गया। पुलिस ने शराब के नशे में हाथी टोला निवासी गुलशन कुमार और मुन्ना कुमार को पकड़ा।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सभी को उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून 2016 के तहत जेल भेज गया है।
Comments are closed.