किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।गुरुवार को दुर्गा पूजा के अवसर बिहटा पुलिस ने 8 पी एम का 40 ट्रेटा पैग के साथ बाजार से एक नाबालिग कारोबारी को पकड़ा है।पकड़ा गया किशोर महादेवा रोड बिहटा के अमन साव का 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है।कारोबारी बैग में अपने दुकान पर शराब का स्टॉक रखे हुए था।इस संबंध में बिहटा के सहायक प्रभारी विजय पांडेय ने बताया कि इसे बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध 2016 के कानून के तहत न्यायालय को सौंपा जायेगा, जिसके आदेश पर आगे की करवाई की जाएगी।
Comments are closed.