,जुलूस में डीजे और पंडालों में नहीं बजेगी अश्लील गीत,बिहटा थानाध्यक्ष ने सुनाया सरकार का फरमान
किशोर चौहान बिहटा(पटना)। पटना जिले के बिहटा थाना के प्रागंण में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति बैठक थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।जिसमें थानाध्यक्ष ने सरकार द्वारा दी गयी दिशा निर्देश के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।उन्होंने बताया की पूजा पंडाल में अश्लील गीत तथा जुलूस में डीजे नहीं बजाना है।ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी।थाना से परमिशन लेकर ही पूजा पंडालों में कम साउंड में भक्ति गीत-संगीत बजाना है।उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों और बाजार में पुलिस सादे वेश में लफंगों पर नजर रखेगी।इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों ने सप्तमी ,अष्टमी और नवमी को बिहटा बाजार स्थित मुख्य सड़क पर शाम से 12 बजे रात तक चार पहिये वाहनों का परिचालन बंद करने एवं भीड़ को नियंत्रण को लेकर विशेष व्यवस्था की मांग की।वही गुलटेरा बाजार ,नकटा कुंआ ,सब्जी बाजार ,चौराहा सहित नेउरा ,सदिसोपुर ,पैनाठी ,परेव ,बहपुरा आदि जगहो पर विशेष शुरक्षा बल की तैनाती की मांग की ।अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पूजा स्थलों के आसपास और बाजार से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर और पूजा पंडाल के रास्ते अष्टमी और नवमी के दिन दो पहिया वाहन का प्रवेश रोकने के लिय शहर के दोनों ओर अस्थायी बाइक स्टैंड बनाया जाएगा। उपस्थित लोगों ने मुहर्रम की तरह दुर्गा पूजा को भी आपसी सौहार्दय के साथ मनाने का संकल्प लिया।वही पूजा के दौरान बिहटा के आरओबी और विसर्जन के दिन सोन किनारे लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।साथ ही प्रखंड के विभिन्न इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करने तथा करीब 7 पूजा स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी।बैठक में सहायक प्रभारी विजय पांडेय,एएसआई राजेश कुमार सिंह,अशोक हिंदुस्तानी,विजय कुमार सिंह,रविन्द्र सिंह ,चद्रभूषन,सुजीत लाल,जवाहर लाल विश्वकर्मा,गोपाल तिवारी,राजेश कुमार,मनीष कुमार उर्फ गोप जी,प्रमुख पति पवन कुमार, पूर्व मुखिया बिनोद राय,शैलेश कुमार,सुजीत कुमार, विजय कुमार आदि दर्जनों मुखिया,पूर्व मुखिया,सरपंच तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.