, 49 रेलकर्मी को सिखायेंगे सबकी जान बचाने का गुर
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।बुधवार को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल मुख्यालय में आपदा रेस्पांस पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया।जिसमें बटालियन के विशेषज्ञ प्रशिक्षण में शामिल 49 रेलकर्मी को आपदा में सबकी जान बचाने का गुर सिखायेंगे।प्रशिक्षण में दानापुर रेल मंडल के अलग-अलग सेक्शनों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविश कुमार-अवर मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर तथा रवि कान्त-द्वितीय कमान अधिकारी 9 बटालियन एनडीआरएफ द्वारा किया गया।इस अवसर पर मिथलेश कुमार तिवारी-वरीय संरक्षा अधिकारी दानापुर भी उपस्थित थे। 03 से 05 अक्टूबर 2018 तक आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 9 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी रवि कान्त ने कहा कि आपदा रेस्पांस पर आधारित यह प्रशिक्षण सभी प्रतिभागियों के काफी कारगर साबित होगा।वे सभी प्रशिक्षण पाकर आपदा में लोगों के बहुमूल्य जीवन बचाने में अपनी वेहतर भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि आपदा प्राकृतिक हो या मानवजनित, हमें हर लोगों को मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीवन रक्षक तकनीकों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी।
Comments are closed.