दलित बस्ती हुए गुलजार,बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान दीपावली पर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने बांटी खुशियां
***लोगों के बीच वितरित की गयी मिठाई, पाठ्य पुस्तक, पटाखे व अन्य सामग्री
डा.विद्या भूषण श्रीवास्तव
बिहार न्यूज लाइव@सारण
दीपावली दीपों का त्योहार है। त्योहार तभी अच्छा लगता है जब हमलोग एक-दूसरे के हमदर्द बनेंगे और उनके बीच खुशियां बांटेंगे। गरीब-असहाय लोगों की सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाता। उनकी दुआ व आशीर्वाद से कहीं न कही से उभरकर सामने आ जाता है। ये बातें बुधवार को समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने छपरा के दलित बस्ती में कही। उन्होंने दलित बस्ती के लोगों के बीच खुशियां बांटने पहुंचे थे। उन्होंने दलितों को दीये, मोमबत्ती, पटाखे व अन्य सामग्री वितरित किया। उनके बस्ती में दीये व मोमबत्ती से पूरा बस्ती गुलजार हो गया। दीये की जगमग रोशनी में बच्चे पटाखे छोड़ खुश दिखे। उनके चेहरे पर अजब सी मुस्कान देखने को मिली। इसके साथ ही समाजसेवी ने दीपावली की शुभकामना के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिस तरह कमल कीचड़ में खिलता है, उसी प्रकार ये गरीब-असहाय के भी बच्चे पढ़-लिखकर इस गरीबी जैसे दलदल से निकल अपना भविष्य कायम करेंगे।
Comments are closed.