रविन्द्र ठाकुर/निलेश कुमार
दरभंगा/बिरौल/
जनता कोशी महाविद्यालय बिरौल में छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिरौल इकाई के द्वारा के द्वारा संयुक्त रूप से डिग्री पार्ट-2 के रिजल्ट में हुएं धाँधली को लेकर शुक्रवार को जनता कोशी महाविद्यालय में तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन किया गया। छात्र नेताओ व विद्यार्थी परिषद के बिरौल नगर मंत्री नवीन आनंद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द सभी छात्रों के रिज़ल्ट में सुधार, छात्र कल्याण पदाधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त किया जाएं एवं रिजल्ट प्रकाशित करने वाली एजेंसी के ऊपर कारवाई करने का माँग हम लोग करते हैं। धरना को सम्बोधित करते हुए छात्र संघ कोषाध्यक्ष सोहन कुमार ने कहा की विद्यार्थी परिषद् किसी भी हाल में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी, मौके पर अध्यक्ष राजा सहनी, सचिव अभिरंजन झा, पप्पू साहनी, मिश्रीलाल, केशव आचार्य, सुजित कुमार, मनीष आचार्य सहित दर्जनो छात्र एवं विद्यार्थी परिषद् के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे
Comments are closed.