दरभंगा/बिरौल/निलेश कुमार:शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन जनता कोशी महाविद्यालय परिसर में समाजसेवी व राष्ट्रवादी कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया, शतरंज प्रतियोगिता 2 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक खेला जाएगा यह शतरंज का खेल सभी खेलों में एक अलग प्रकार का खेल हैं इस खेल में खिलाड़ियों के मानसिक योग्यता को भी परखा जाता हैं,
उद्घाटन कर्ता श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन होने से खिलाड़ियों तथा युवाओं में के अंदर एक अलग प्रकार की प्रतिभा का विकास होता है जिससे वहीं प्रतिभागी आगे बढ़कर विभिन्न प्रकार के कार्यों में एवं समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं वहीं प्रतियोगिता के संचालक अखिलेंद्र साहनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी आगे भी भाग लेना चाहते हैं वह ले सकते हैं उन सभी प्रतिभागी का स्वागत है वहीं मौके पर प्रतियोगिता के सह-संचालक मृत्युंजय प्रधान, राजा सहनी, पप्पु सहनी, गौतम सिंह चौहान, गोपाल नायक, अजय सहनी, अंशु सहित कई शतरंज खिलाड़ी सहित कई छात्र मौजूद थे।
Comments are closed.