दरभंगा/निलेश कुमार साहु
महा मजदूर रसोईयां एकता संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में रसोइया संघ का बैठक शहर के सर्वे ऑफिस कैंपस में आयोजित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए संगी के बड़े नेता आर के दत्ता ने कहा कि जिस प्रकार से आज रसोइयों का बहाली केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालयों में किया गया है और वहां पर रसोईयां के साथ जिस प्रकार से सरकार असंवैधानिक व्यवहार एवं विश्वासघात कर रही है यह निश्चित तौर पर रसोइया संगठन को सोचने के लिए मजबूर कर रही है उन्होंने आगे कहा कि बिहार में विधायक पुलिस पदाधिकारी होमगार्ड चौकीदार दफादार आंगनवाड़ी सहित अन्य सभी लोगों का मानदेय बढ़ा है लेकिन साजिश के तहत रसोइया का मानदेय व्यवस्थाएं नहीं बढ़ाया गया है जिसके खिलाफ आगामी 22 नवंबर को सामूहिक हड़ताल और 23 नवंबर को पटना में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा बैठक में कई अन्य प्रकार के भी गहन मंथन किया गया मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश, रामनिवास यादव, मोहम्मद राजा, बीना देवी, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे
Comments are closed.