दरभंगा/निलेश कुमार
दीपावली ,काली पूजा एवं चित्रगुप्त पूजा के त्यौहार को हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने इस अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देश दिया है कि इन त्योहारों के अवसर पर यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हर तरह की तैयारी करें एवं स्वयं भ्रमणरत रह कर आवागमन को सुचारू रूप से संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
अग्निशमन अधिकारी को भी पूरी तरह से सजग रहने को कहा गया है। सिविल सर्जन को भी अस्पतालों में आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। 6 नवंबर से 10 नवंबर तक समाहरणालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष संख्या 06272- 240 600 पर 24 घंटे आवश्यक सूचना दी जा सकती है।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। पूरे जिले में चिन्हित 271 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Comments are closed.