बिहार के बोधगया में सम्मान प्राप्त करते बलबंत सिंह जी यादव
बिहार। राज्य के बोधगया में एक निजी सभागार में युवा की ओर गांधी परिचर्चा के उपरांत राज्य के जाने माने संगठन मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान व नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के संयुक्त तत्वाधान से पूर्व सैनिक व समाजसेवी श्री बलवंत सिंह यादव को उनके समाज सेवा समर्पण त्याग के साथ ही अपने शरीर को देश व समाज के लिए दान किए जाने के बाद प्रथम बार बिहार के इस पावन भूमि में दधीचि अबार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान देते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने बताया कि श्री बलराम सिंह यादव हमारे राष्ट्र ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर युवाओं और मानव जाति के प्रेरणा स्रोत हैं जहां लोग अपने शरीर का एक बूंद खून तक दान करने में हिचकते हैं वहीं इनके इस त्याग के लिए यह अवॉर्ड सूरज को दीया दिखाने के बराबर है । बताते चलें कि यह अबार्ड राजस्थान के समाजसेवी व पत्रकार श्री सतीश सैंडल व आचार्य राम गोपाल शास्त्री के हाथों प्रदान किया गया । इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व सब इस्पेक्टर श्योताज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments are closed.