*पोस्टमाटर्म रिपोर्ट खोलेगा नवजात मासूम का राज
किशोर चौहान(बिहटा, पटना) : शुक्रवार को पटना के नेउरा ओपी पुलिस ने बिहटा -खगौल स्टेट हाइवे के किनारे तालाब से एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची का शव बरामद किया है।उसकी स्वाभाविक मौत हुई है या हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया है, इस बात को लेकर पुलिस पशोपेश में है।समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।इस संबंध में ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि उसका शव नेउरा गंज के निकट पुराना ओपी के पास से बरामद किया गया है।शव तालाब में पड़े सीमेंट के बड़े पाइप में पड़ा हुआ था।सुंदर वस्त्र पहने शव को देखने से नहीं लगता है कि उसकी डूबने से मौत हो गयी है।ऐसा लगता है मौत के बाद शव को तालाब में डाल दिया गया है।उनका कहना है कि इस संबंध में अभी तक किसी ने भी अपनी बच्ची को गायब होने की शिकायत दर्ज नहीं करायी है।पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.