डीएम आने की भनक लगते ही सभी बिभाग के अधिकारियों व कर्मियों में मची रही हलचल।
रिपोर्टर:-अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/संवाददाता/जिला अधिकारी आने की भनक मिलते ही सभी विभाग के पदाधिकारियो व कर्मियों ने हलचल मची रही।सभी पदाधिकारी व कर्मी ने समय से पहले अपने अपने कार्य पर तैनात दिखे।जिला अधिकारी करीब 1.30 बजे प्रखंड मुख्यालय में दस्तक दी।इस दौरान जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय,बाल विकाश,आरटीपीएस,मनरेगा कार्यालय सहित अन्य विभाग के कार्यालय का निरिक्षण किया।इस दौरान डीएम ने सीआई भुनेश्वर लाल को ईट भठ्ठा,आरा मिल,काल्डस्टोरेज,पेट्रोल पम्प, सहित व्यवसायिक लगान निर्धारण करने का निर्देश दिया।प्रखंड व अंचल कार्यालय में साफ सफाई व सौंदर्ज करने का निर्देश दिया।डीएम क्षेत्र भर्मण के दौरान खाद्य निगम गोडाउन का भी निरिक्षण किया गोडाउन में रखे चावल व गेहूँ को देख कर काफी सराहना की,मौके पर तैनात ऐजीएम अमित प्रकाश गौतम को अवश्यक निर्देश दिये।मौके पर वही सभी विभाग के पदाधिकारियो व कर्मियों को संचिका अपटूडेट करने का निर्देश दिया।डीएम ने खानपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत सात निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड संख्या 6एवम 7 में संचालित ,नल जल योजना को बारीकी से जाँच करते हुए अभियन्ता अजित कुमार दिवाकर को आवश्यक निर्देश दिया।पीसीसी सड़क, प्रधान मंत्री आवास,व स्वछता मिशन को लेकर चल रहे शौचालय निर्माण कार्य को भी निरिक्षण किया। डीएम ने शौचालय निर्माण व आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले लाभुको को दो दिन के अन्दर खाते पर राशि भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया।निरिक्षण के दौरान बीडीओ चन्दन कुमार,सीओ मो.रेयाज शाही,पीओ,राजेश कुमार,अभियन्ता अजीत कुमार दिवाकर,सीडीपीओ अंजना कुमारी,सीआई भुनेश्वर लाल,आरटीपीएस सहायक रवि कुमार, प्रखंड नाजिर आशुतोष कुमार आदि सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.