साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत फतेहपुर समस्तीपुर हनुमान मंदिर के पास अवध त्रिहुत रोड पर पंचवीर के ओर से अनलोड ट्रैक्टर चालक के अनियंत्रण हो जाने से घर के आगे खेल रही बच्ची जय साह की पुत्री मनीषा कुमारी उम्र चार बर्ष को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। घायल बच्ची की हालत काफी गंभीर है।ग्रामीण एव परिवार के लोग घायल बच्ची को ईलाज के लिये नजदीकी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहेबपुकामल ले गया ।जहा पर चिकित्सको ने बच्ची की गम्भीर स्थितियों को देखते हुए।बेगूसराय सदर हॉस्पिटल भेज दिया है।मामले का छान विन्न में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार जुट गये है।
Comments are closed.