किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।मंगलवार को दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर हंगामा करने वाला युवक रसौली,पानापुर,छपरा का स्वर्गीय छठु सिंह का पुत्र संतोष सिंह (27) है।उसपर बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध 2016 की धारा 37(a)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.