,वन देवी का दर्शन कर मांगी सूबे की तरक्की की दुआ
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।रविवार को मिडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप कुमार को आरा जाने के क्रम में बिहटा चौराहा पर भव्य स्वगात पटना जिले के साथियों ने किया।जिसमें जिला ग्रामीण अध्यक्ष अजय कुमार पिन्टू के नेतृत्व में उनलोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ जा रहे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय शर्मा और प्रभात झा को भी बिहटा की धरती पर स्वागत किया।स्वागत करने वाले प्रमुख नेताओं में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव ,प्रेमनाथ राम,सरोज सिंह, पवन ,पटेल मोहन यादव जी ,और बब्लू कुमार आदि दर्जनों शामिल हुए।यहां पहूंचे डॉ अमरदीप कुमार ने राघोपुर,कंचनपुर और अमहारा के बधार में विराजमन मां वन देवी की दर्शन कर बिहार और बिहटा की खुशहाली की दुआ मांगी।
Comments are closed.