घायल युवक से पूछताछ करते हुए पुलिस प्रशासन
कुमुद रंजन सिंह की रिपोर्ट
नालंदा: जिले के भागनबिगहा ओपी इलाके के खाजेइतवार सराय गांव में जुआ खेलने को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी और मारपीट की घटना में जहां गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. वहीं मारपीट में दूसरा युवक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी.
जहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है गाँव में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसी बीच रूपए के लेनदेन में फटनी यादव, सत्येंद्र कुमार और महेश जमादार के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद महेश जामदार के भाई ने ताश की पत्ती फाड़ दिया.
जिसके बाद तीनों के बीच लाठी डंडे से मारपीट होने लगा जिसके बाद फटनी यादव ने महेश को गोली मार दिया. वहीं मारपीट में सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिमा बिठाने को लेकर फटनी यादव से विवाद हुआ था.
इसी विवाद में उसने सत्येंद्र को बुलाकर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर जान मारने की नीयत से गोली चलाया जो उसके सहयोगी महेश जामदार को लग गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार और थानाध्यक्ष आलोक चौधरी गाँव और पहुँच कर घटना की जानकारी ली. हालांकि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद फटनी यादव और उसके सहयोगी गाँव छोड़ कर फरार हो गया है.
Comments are closed.