किशोर चौहान,बिहटा(पटना)। जिस विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था वो जीवित मिली।महिला के मिल जाने से आरोपी पति, सास-श्वसुर समेत अन्य परिजनों ने राहत की सांस ली है।इस संबंध में पटना जिले के मनरे थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दाउदपुर बगीचा निवासी हरिवंश राय की पुत्री ज्योति देवी की शादी ब्रहमचारी पोखरा निवासी दिलीप राय से हुई थी।शादी के बाद से ही दोनों में तकरार शुरू हो गया।पांच माह पूर्व विवाहिता ज्योति देवी ससुराल से गायब हो गयी थी।ज्योति देवी के पिता हरिवंश राय ने अपनी पुत्री की हत्या कर लाश गायब कर देने का मामला दस दिन पूर्व उसके ससुराल वालों पर दर्ज करवाया था।इस संबंध में विवाहिता ने बताया है कि वह भटककर हैदराबाद चली गई थी। हैदराबाद पुलिस की मदद से वह तीन माह से पटना आकर तीन गाय घाट स्थित महिला सुधार गृह में रह रही थी। मंगलवार को उसे मनेर थाना लाया गया।ज्योति के पति दिलीप राय ने बताया कि वे लोग पिछले पांच माह से परेशान थे। यदि वह नहीं मिलती तो हत्या के झूठे केस में मै और मेरा पूरा परिवार आज जेल में चक्की पीस रहे होते।
Comments are closed.