सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
जीवन उसी का सार्थक है जो हमेशा दूसरों के लिए जीता हो । उक्त बातें पूर्व विधायक प्रो.शील कुमार राय ने एमआरसीसीआर कॉलेज समस्तीपुर के व्याख्याता सह राजद नेता डॉ.उमाशंकर राय के आकस्मिक निधन के उपरांत आयोजित श्रधांजलि सभा मे कही । उन्होने कहा कि श्री राय जीवन पर्यन्त समाजिक एकता एवं अखंडता के बचाए रखने हेतु संघर्षरत रहे । उन्होने जबतक जीया दूसरों के लिए जीया । वही प्रो.अवधेश कुमार झा ने स्व.राय के जीवन काल मे किये गये कार्यो को विस्तारपूर्वक बताया । कवि द्वारिका राय सुबोध की अध्यक्षता एवं इंजी. अवधेश कुमार सिंह के संचालन मे आयोजित उक्त सभा को डॉ.विमलेंदु कुमार विमल, प्रो.हरिहर कुमार हलधर, पूर्व उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार राय, हरिवंश राय, प्रो.शशिकांत प्रसाद राय, जितेन्द्र राय, शरदेन्दु शरद आदि ने सम्बोधित किया । तथा पर्यावरण संरक्षण – एक अभियान के बैनर तले अभियान के संयोजक पर्यावरणविद वशिष्ठ राय वशिष्ठ के नेतृत्व मे वृक्षारोपण भी किया गया । मौके पर दर्जनो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
Comments are closed.