सुमलेस कुमार यादव बेलदौर
बेलदौर – प्रखंड को ओडीएफ घोषित कर दी गयी है ,इसका सम्मान बनाये रखना आप सब की जिम्मेेेवारी है ।जिले मे बेलदौर प्रखंड की अपनी एक अलग पहचान है ,इसके बिकास को लेकर जिला प्रसाशन हमेशा तत्पर रहेगी उक्त बाते रविवार को गांधी इंटर बिधालय के खेल मैदान मे आयोजित प्रखंड ओडीएफ उदघोषना कार्यक्रम मे डीएम अनिरूद्ध कुमार ने कही ।
इन्होने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को आपसी मतभेद भुलाकर अपने दायरा मे रहकर संबंधित कार्यक्षेत्र का बिकास करने की नसीहत दी ,ताकि आमलोगो के भरोसे को पुरा कर सके ।वही डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने लोगो को सचेत करते हुऐ बताया कि खुले मे शौच करेंगे तो मिडियाकर्मियो की पैनी निगाह से बच नही पायेंगे ,खुले मे शोच करते तस्वीर खीच खबर छाप देंगे ।वही इन्होने स्वीकार किया कि प्रखंड मे शौचालय निर्माण करने वाले 50 फीसदी लाभुको को ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो पाया है ,50 फीसदी लोग लाभ से बंचित है ,कही तकनिकी अडचन तो कही कर्मियो की लापरवाही कारण रही है ,इन्होने लोगो की नाराजगी दुर करते बताया कि बंचित लाभुक एक सप्ताह के अंदर एमआईएस पर नाम इंट्री करवा ले ,एमआईएस को अनफ्रिज करवा दी जाऐगी ,इसके अलावे जीओ टेग या आवेदन जांच से बंचित लाभुक इसकी सुचना बीडीओ ,संबंधित कर्मी या जनप्रतिनिधि को दे ,10 दिनो के अंदर प्रोत्साहन राशि वैसे वंचित लाभुको के खाते मे भिजवा दी जाऐगी ।वही स्थानीय बिधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने ओडीएफ उदघोषना कार्यक्रम का उदघाटन करते हुऐ जिला प्रशासन , संबंधित जनप्रतिनिधि ,कर्मी एवं ग्रामिणो की जमकर सराहना की. वही कोशिएक्स प्रेस शंवाददाता ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि आप ने कैंजरी पंचायत ओडीएफ होते वक्त बोले थे कि जिस बच्चों के द्वारा ओडीएफ संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया था उन सभी बच्चों को हम सम्मानित करेंगे जिस दिन बेलदौर प्रखंड को हम ओडीएफ करेंगे .लेकिन आज किसी कारण वस बच्चों को सम्मानित नही किया गया. सवाल के जवाब में जिला पदाधिकारी ने सुमलेस कुमार को अस्वस्थ करते हुए बताऐ कि जब हम जिला को ओडीएफ घोषित करेंगे उसी दिन सभी छात्राओं को बुलाकर जिला मैं ही सम्मानित करुंगा.
Comments are closed.