रिपोर्ट-नारायण यादव/माला मिश्रा बिराटनगर
दमदम मस्त कलेण्डर किये नै हेत बबंडर…… दिल मे बसलौ अहा धड़कन में बसा लिय … जगदम्ब अहि अबलम्ब हमर हे माई हमर आस ककर …. .आदि मनमोहन मैथिली गीतों से बिराटनगर का रोडशेष चौक गुंजायमान रहा। मौका था सामाजिक संस्था अप्पन बिराटगढ़ परोपकार समाज के द्वारा आयोजित जितिया पर्व समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का।
नेपाल के चर्चित कलाकार बीरेंद्र झा , भागवत मंडल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे दर्शको का भरपूर मनोरंजन दिया । । कार्यक्रम की शुरूआत बन्दना चौधरी, माला मिश्रा ,प्रीति झा ने … नेे स्वागत गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिराटनगर के उपमेयर इंदिरा कार्की , सांसद जयराम यादव , ताराचंद खेतान डॉ रेणुका राठी , राजकुमार यादव , समाजसेवी राजेश गुप्ता आदि अतिथियो ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वन्दना चौधरी ने की, जबकि संचालन प्रवीण नारायण चौधरी , माला मिश्रा, राजेश झा, प्रकाश प्रेमी ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका वसुन्धरा झा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित वशिष्ट अतिथियों ने मैथिल महिलाओं की एकजुटता व भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये आयोजित कार्यक्रम पर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक रिकार्डिंग डांस ,गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दे तालिया बटोरी ।कार्यक्रम में लोकप्रिय और प्रशिद्ध गायक आभास लाभ पहुच आयोजक का हौशला अफजाई की । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नीरा भगत, संजू साह , प्रह्लाद साह , संजय यादव बिभा कर्ण , आभा अनुपमा, आशा झा, प्रीति झा, नवीन झा, सहित समाज के अन्य कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।
Comments are closed.