शहर के सिटी पुराण देवी मंदिर स्थित प्रकल्प में बच्चों को संबोधित व टूथ ब्रश, टूथपेस्ट व बिस्किट वितरित करते अतिथि अभिभावक
जहां स्वच्छता है वहां स्वर्ग है , जहां गंदगी है वहां नर्क है – डॉ रामनरेश भगत
– भारतीय शिक्षा सुधार मंच के प्रकल्प में मनाया गया स्वच्छता पखवारा
– प्रकल्प के बच्चों को अतिथि अभिभावकों द्वारा टूथपेस्ट ब्रश और बिस्किट का किया गया वितरण
लगन कुमार, जिला ब्यूरो, पूर्णिया : भारतीय शिक्षा सुधार मंच के पूरण देवी मंदिर प्रांगण में संचालित एकल विद्यालय सह संस्कार केंद्र (प्रकल्प) में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। स्वच्छता पखवारा के तहत शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक की धर्मपत्नी सुमन धारेवा के द्वारा बच्चों के बीच स्वच्छता के महत्व को बताया गया। यहां के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने बताया कि जीवन में स्वच्छता कितना महत्वपूर्ण है ? इस विषय पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का वह अभिन्न अंग है जिससे हम बाहर नहीं जा सकते हैं। अगर हम इनसे बाहर निकलते हैं तो अपने आप को स्वस्थ नहीं रख पाएंगे। हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रह पाएंगे। अन्यथा हम तरह-तरह के बीमारियों से घिर जाएंगे और फिर हमारा आर्थिक, शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाएगा। इसलिए आप सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। वहीं भारतीय शिक्षा सुधार मंच के मार्गदर्शक सह अभिभावक तुल्य रामनरेश भक्त ने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहां स्वर्ग है , जहां गंदगी है वहां नर्क है। इसीलिए स्वच्छता पर सभी को ध्यान देना है ताकि वे निरोग रह सके। यहां कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बच्चों को टूथ ब्रश, पेस्ट व बिस्किट का वितरण किया गया। भारतीय शिक्षा सुधार मंच के नवीन सदस्य शुभम कुमार ने प्रकल्प के कामकाज का अवलोकन कर काफी प्रभावित हुए और कहा कि आगे आने वाले दिनों में वे प्रकल्प पर नियमित रूप से समय देने का प्रयास करेंगे। ताकि वे इतने अच्छे कार्य करने वाले स्वयंसेवकों में शामिल हो सकें। एस कार्यक्रम में डॉ विनोद धारेवा की धर्मपत्नी के अलावा भारतीय शिक्षा सुधार मंच के सचिव सुनील कुमार, प्रकल्प के शिक्षक श्रवण कुमार, आनंद कमार, भारतीय शिक्षा सुधार मंच के कोषाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सहित कई अन्य लोग वहां मौजूद थे।
Comments are closed.