डा विद्याभूषण श्रीवास्तव/अखिलेश्वर पांडेय
बिहार न्यूज लाईव@जलालपुर,सारण
प्रखंड में नए बीईओ ने शुक्रवार को योगदान करते हुए पदभार ग्रहण किया। शिक्षको के सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे ।इसके पहले पुराने बीईओ ललन महतो को फेयरवेल पार्टी दिया गया। उन्हें अंग वस्त्र बुके तथा गीता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बोलते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने उनके प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महतो ने सन 2012 में योगदान करने के पश्चात जलालपुर की शिक्षा व्यवस्था को काफी आगे तक बढ़ाया है। इनका सेवाकाल बेदाग रहा है। इन्होने शिक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए पदाधिकारी की नही बल्कि अभिभावक की भूमिका निभाई । इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व बीईओ लल्लन महतो ने कहा कि उन्होंने जलालपुर प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने की कोशिश की है।11 अप्रैल 2012 को योगदान करने के पश्चात उन्होने निरंतर कार्य करने की योजना बनायी, शिक्षको से मित्रवत व्यवहार रखते हुए उनसे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने शिक्षा विभाग की योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने की कोशिश की,सभी के सहयोग से इसमे सफल भी रहा प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सही ढंग से पूरा कराया है।उन्होने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों के लिए कार्य करें बच्चों को अपना समझ कर उन्हें शिक्षा दें। उनसे आत्मीय संबंध बनाएं ।इसके पहले उनके सम्मान मे प्रशस्ति पत्र शिक्षकों के बीच प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बीआरपी इंसाफ अली ने किया वही अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार सिंह ने की ।कार्यक्रम में बीआरपी अखिलेश्वर पांडेय़ शिक्षक नेता मोहम्मद इशराफिल प्रधानाध्पक मणीन्द्र पांडेय प्रशांत कुमार समन्वयक मनीष कुमार धीरज तिवारी हरी नारायण सिंह प्रभुनाथ पंडित अशोक कुमार कन्हैया कुमार सुरेंद्र शर्मा बसंत कुमार प्रसाद विनोद कुमार प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र जगलाल हरिजन अमित गिरि रामबाबू यादव संजीव कुमार सिंह ताराशंकर महतो विनोद कुमार सिंह रविंद्र सिंह धर्मनाथ सिंह संजय कुमार पांडेय वरूण पांडेय मनोज तिवारी सहित कईअन्य ने भी उपस्थित थे।
Comments are closed.