,सम्मानित किये गए विभिन्न क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले यदुवंशी,शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री व कई दलों के नेता
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।गुरुवार को पटना जिले के बिहटा में गोवर्धन पूजा सह सम्मान समारोह रंगारंग कार्यक्रम और जय माधव,जय यादव के जयघोष के साथ धूमधाम से मनाया गया।श्री कृष्ण सेवा न्यास परिषद बिहटा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि श्री कृष्ण सबके है।सभी लोग उनके बताये संदेश को आत्मसात कर समाज और देश के विकाश में अपना योगदान दे।उन्होंने सबको शिक्षित बनाने की अपील की।पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान के साथ पशुपालक भी थे।आज भी दुनिया मे यह जाति पशुपालक के रूप में जाना जाता है। जो गौ माता के साथ-साथ सभी मवेशियों की पूजा और सम्मान वर्ष में एक बार जरूर करता है।कार्यक्रम में कई दलों के नेता,सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता व आम यदुवंशियों ने हिस्सा लिया।जिसमें राजद के जिला ग्रामीण अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव,बिहटा के उपप्रमुख कुणाल यादव,पूर्व मुखिया संजय यादव,जाप के जिला अध्यक्ष वेसलाल यादव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रमा सिंह यादव, वैशाली के जिला राजद अध्यक्ष कृष्णा यादव आदि ने श्री कृष्ण और गोवर्धन पूजा के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-हवन के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहे यदुवंशियों को सम्मानित किया गया।जिसमें कला के क्षेत्र में कृष्णा यादव, लाडली कुमारी,सुशील राज,शिक्षा के क्षेत्र ने पटना विवि के अंग्रेजी के व्याख्यता प्रो अर्जुन कुमार,विभाष रंजन,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ विनय कुमार,उधमी प्रशांत प्रताप,अधिवक्ता गजेंद्र प्रसाद यादव आदि दर्जनों को मगध विवि के पूर्व कुलपति बीएन रावत शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रमेशचंद्र राय तथा धन्यबाद ज्ञापन श्री कृष्ण सेवा न्यास परिषद के अध्यक्ष व मगध विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक श्याम बिहारी राय ने किया।समारोह में कांग्रेस नेता पूर्व मुखिया सहदेव राय,पैक्स अध्यक्ष दयानंद राय,बैधनाथ सिंह यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष राजू यादव,वार्ड सदस्य संघ के जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव,रहीश यादव,राजकुमार यादव, वकील यादव,शैलेश कुमार आदि ने हिस्सा लिया।मंच संचालन रण विजय सिंह ने किया।इस अवसर पर पटना से आये छोटे-छोटे कलाकारों ने छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल,छोटे से मेरो नंद गोपाल आदि पर नृत्य कर तथा माचा स्वामी जागरण मंच के कलाकारों ने श्री कृष्ण लीला का मधुर गीत-संगीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध किया।
Comments are closed.