प्रमोद कुमार /संवाददाता/बलिया।
बरौनी कटीहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास 13206 डाउन जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से चलकर सहरसा जंक्शन को जाने बाली ट्रैन से गिरने कारण एक युबक की मोके पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी पा कर खगरिया जीआरपी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लिया।
शव की पहचान खगरिया जिला के मारर निवासी विक्रम कुमार 20 वर्ष पिता उदय शर्मा के रूप में पहचान की गई।इस घटना की जानकारी विक्रम के घर मे मातम छा गया ।
Comments are closed.