जनसमस्या को लेकर राजद करेगा उग्र आंदोलन,मनेर में अनशन स्थल पर नहीं पहुचे सरकार के नुमाइंदे,राजद नेत्री ने जूस पिलाकर तुड़वाया उपवास
किशोर,चौहान,बिहटा(पटना)जनसमस्याओं को लेकर पटना जिला राजद उग्र आंदोलन करेगा।मनेर में कार्यकर्ताओं के साथ 24 घंटे का आमरण अनशन कर रहे जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने मंगलवार को अपना उपवास तोड़ने के बाद यह एलान किया है।उन्होंने कहा कि अनशन स्थल पर सरकार के कोई भी अधिकारी समस्यायों की जानकारी नहीं लेने आये।जिसके कारण कार्यकर्ता आक्रोशित है।राजद नेत्री एवं प्रवक्ता उर्मिला पाल ने जूस पिलाकर उपवास तोड़वाया।अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर देवमुनी यादव के साथ पार्टी के एक दर्जन कार्यकर्ता सोमवार की सुबह से उपवास पर थे।इस मौके पर देवमुनी सिंह यादव ने कहा कि समस्याओं के निराकरण को लेकर न तो सरकार गम्भीर है और न ही पदाधिकारी।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि उपवास पर बैठे लोगों से सरकार का कोई अधिकारी समस्याओं को जानने-समझने नहीं आया।इससे मनेवासियों में काफी आक्रोश है।समस्याओं के निराकरण के लिए अब उग्र आंदोलन होगा।पार्टी चुप नहीं बैठेगी।मनेर-दानपुर मार्ग की मरम्मती, मनेर-बबुड़ा रोड पर सोन नदी में पुल का निर्माण, सम्पूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई मांगे शामिल है।उपवास पर बैठने वालों में प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप यादव,नगर अध्यक्ष अखिलेश यादव, रंजय कुमार यादव, अरुण कुमार, जयलाल राय, देवकरण यादव, मनीष यादव,शिव दयाल यादव, रवि गुप्ता, श्रीकान्त सोनी राजू यादव आदि लोग प्रमुख हैं।
Comments are closed.