सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।
जनता को अच्छे दिन का सपना दिखा कर गद्दी हासिल करनेवाली भाजपा दमनकारी नीति अपना रही और हिटलर की राह चल रही है।यहां तक कि संविधान के साथ भी छेड़-छाड़ प्रारम्भ किया जा रहा है।बीजेपी जनतंत्र के अस्तित्व को समाप्त कर तानाशाही हुकूमत लागू करना चाह रही है।उक्त बातें आज भाकपा के कार्यवाहक जिला मंत्री अवधेश राय बखरी,नावकोठी एवं गढ़पुरा अंचल कमिटी के संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने आगे कहा कि अबतक का सबसे बड़ा राफेल घोटाला है जो मोदी शासनकाल में हुआ है।आसमान छूती मंहगाई से देश के लोगों का कमर टूट गया है, किसानों की खेती चौपट हो रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिये भाजपा हटाओ देश बचाओ का नाड़ा हमारी पार्टी दिया है,इसके तहत पटना में 25 अक्टूबर को विशाल रैली का आयोजन किया गया है।जिला कार्यकरणी सदस्य सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि 11 अक्टूबर को बखरी में छात्रनेता कन्हैया एवं गुजरात विधानसभा सदस्य एवं दलितों के अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे दलित नेता जिग्नेश मेवानी युवा हुंकार रैली कर लोगों को संबोधित करेंगे,जिसमे राजेन्द्र पुल से ही हजारों युवा मोटरसाइकिल से अगुवानी करेंगें।ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय नेत्री सह पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि दो करोड़ लोगों को प्रति वर्ष रोजगार देने की बात कहने वाली भाजपा नीति मोदी सरकार नए लोगों को रोजगार तो दे नही पायी,लेकिन रोजगार में लगे लोगों का छंटनी कर बेरोजगार जरूर बना रही है।बैठक को गढ़पुरा अंचल मंत्री विपिन सिंह,विशम्भर महतो,ललित चौरसिया,नावकोठी अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी,अजय सहनी,बखरी से संजीव कुमार सिंह,बलराम स्वर्णकार,संजय राय, अशोक केशरी,त्रिवेणी महतो,जयलख अभिमान के सरपंच रामसेवक महतो,कन्तलाल पोद्दार आदि लोगों ने भी अपनी बात रखी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए बखरी अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि पटना रैली में यहां से पांच हजार लोगों को भाग लेना है।अंत मे युवा हुंकार रैली को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष शिव सहनी एवं संयोजक सूर्यकांत पासवान के नेतृत्व में सनजय महतो,सुरेश सहनी, जितेंद्र जीतू सहित 9 सदस्यीय कमिटी बनाई गई।
Comments are closed.