**सदर अस्पताल में डाटा ऑपरेटर के पद पर था कार्यरत
डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
छपरा
जिला के गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी गांव में सोमवार की देर रात बेखौफ अपराधियों द्वारा भाजपा नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक नगर थाना क्षेत्र के मौना बउली गांव निवासी अधिवक्ता सह भाजपा नेता गंगोत्री प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार बताया जाता है। पियूष सदर अस्पताल में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह किसी काम से गरखा की तरफ गया हुआ था, बाइक से लौटने के क्रम में अलोनी गांव के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
Comments are closed.