डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
छपरा
दो कुख्यात अपराधी को सारण पुलिस ने मढ़ौरा थाना के अोल्हनपुर गाँव से गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी सारण समेत अन्य प्रदेशों में कई डकैती एवं हत्या की घटना को अंजाम दे चुके है। पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर से डकैत सत्येंद्र नट और राकेश नट को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ गरखा, अमनौर, मकेर, मढ़ौरा आदि थानों में कई डकैती एवं हत्या के मामले दर्ज है। जिनमें गरखा और अमनौर में 2016 में हुए दो बड़ी डकैती शामिल है। उन्होंने बताया कि इन दोनों की तलाश कई वर्षो से सारण पुलिस को थी। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद डकैती की घटना पर लगाम लगेगी। इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में मढ़ौरा थानाध्यक्ष आरवी राय, सत्येंद्र प्रसाद, रामप्रवेश रावत एवं सशत्र बल के जवान शामिल है।
Comments are closed.