डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
बिहार न्यूज लाइव@छपरा
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता अभियान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के युथ क्लब द्वारा 1 अक्टूबर को स्थानीय शिशु पार्क की पूर्ण सफाई का कार्य किया गया। जिसमें युवा सदस्यों ने पूरे पार्क परिसर एवं तालाब की सीढ़ियों की सफाई कर सारे कुड़े-करकट को आग लगा कर साफ़ किया गया। करीब 50 बच्चों ने झाड़ू, कुदाल लेकर जंगल एवं गंदगी को साफ़ कर वातावरण को स्वच्छ बनाया।
इस कार्यक्रम में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई गयी और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छपरा के युवा क्लब के सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वह अपने माध्यम से जन-जन तक यह स्वच्छता का संदेश देकर जागरूकता फैलाएंगे एवं अपने घर, मुहल्ले, विधालय शहर की सफाई का पूर्ण ध्यान रखेंगे। सभी युवा सदस्यों ने पूरी लगन एवं जोश के साथ इस कार्य में सक्रिय भाग लिया।
युवा क्लब रेड क्रॉस के सचिव अमन राज एवं अन्य सदस्यों ने सारा कार्यक्रम अपनी देख-रेख में कराया। रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के सचिव जीनत मसीह, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, प्रो. एडी मसीह और जोयल पैट्रिक की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
Comments are closed.