किशोर चौहान,बिहटा(पटना )छठ पर्व के नहाय-खाय के अवसर पर बिहटा के पूर्वी डीह मोहल्ला में माता की जगराता का आयोजन किया गया।जिसमें इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी मधुर भक्ति गीतों से सबको मंत्रमुग्ध किया।श्रद्धालु पूरी रात भक्ति की सागर में गोता लगाकर झुमाते-नाचते रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष स्वेता विश्वास, भाजपा पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजित सिंह ,जाप लोकतांत्रिक के युवा प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता रजनीश तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा कौशल कुमार सिंह ,भाजयुमो पटना जिला ग्रामीन राजेश कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। जागरण समिति के अध्यक्ष विक्की बाबा ने बताया कि हर वर्ष इस महापर्व पर सांस्कृतिक आयोजन होता है। इस अवसर पर बिहटा पंचायत समिति सदस्य कुश कुमार,आयोजन समिति के सचिव हर्ष रंजन, उपाध्यक्ष गौरव मेहता ,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,लव सिंह वीरा ,आलोक कुमारआदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Comments are closed.