सहेबपुकामल थाना अन्तर्गत नवटोलिया सनहा ढाला बरगद पेड़ के समीप घात लगाये चोर ने कल शाम लगभग सात वजे इंस्टाकोर्ट लेगेस्ट्रिक कम्पनी कर्मी कुम्हार चक्की जिला खगड़िया निवासी संदीप कुमार से दो चक्का वाहन ग्लैमर BR34C 7105 और 28000 हजार कीमत की पार्सल समान एवं पॉकेट से 64 हजार की नगद राशि भी चोरो ने छीन लिया। छीन छोर की घटना से आम लोग अब परेशान नजर आ रहे है।निर्भीक होकर आने जाने में भय महशुस कर रहे है।
Comments are closed.