सुभाष कुमार बखरी /बेगूसराय ।
रविवार को चकहमीद पंचायत में भोला बाबू के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित बखरी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष अध्यक्षता कर रहे मनोज महतो, बेगूसराय लोकसभा के प्रभारी अमर जी बेगूसराय भाजपा के महामंत्री राजीव वर्मा, आर एस एस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राम शंकर पासवान, बखरी विधानसभा के बूथ विस्तारक डिवीजन प्रसाद जी, बखरी ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष संजीत कुमार, महामंत्री नागेश्वर महतो, सुनील राय, चकहमीद पंचायत के पूर्व मुखिया राधे सदा, बखरी ग्रामीण मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शकील अंदाज,़ कपिल देव राम, मोअज्जम जी तथा पंचायत के आदि उपस्थित थे|
Comments are closed.