ग्रामीणों ने पीडीएस का दो बोरा चावल पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, प्राथमिकी दर्ज करने में हो रही है हिला हवाली
यह मामला है सदर थाना क्षेत्र के 87 आरडी नहर के समीप का
– ग्रामीणों के द्वारा बाइक और चावल का बोरा को थाना में जमा होने की सदर थानाध्य्क्ष ने पुष्टि की है।
लगन कुमार, जिला ब्यूरो, पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के 87 आरडी नहर के समीप से स्थानीय लोगों के द्वारा मंगलवार की सुबह 7 बजे 2 बोड़ा पीडीएस का चावल और दो बाइक को जप्त कर सदर थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन दो से तीन चिन्हित लोगों के द्वारा पीडीएस का चावल दिन भर दिन बाइक पर ढोया जाता है जबकि आसपास के पीडीएस के दुकानदार से जब गरीब तबके के लोग थोड़ा बहुत अधिक अनाज देने की मांग करते हैं तो पीडीएस दुकानदार आवंटन अधिक नहीं होने का हवाला देकर मना कर देते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ लोगों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि प्रतिदिन कुछ लोगों के द्वारा पीडीएस के चावल को बाइक पर ढोया जाता है, उन्हें पकड़कर सदर थाना की पुलिस का हवाले कर दिया जाए। स्थानीय युवक अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को गांव के युवक घात लगा कर बैठे थे और जैसे हीं एक पीडीएस से चावल लेकर से बाइक पर दुकानदार के घर से निकला, हीं था कि उन्हें पकड़ लिया गया। उसके बाद यूको ने मुफस्सिल थाना को सूचना दी, मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने कहा किया उनके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। फिर कुछ लोगों ने सदर थाना पुलिस को भी सूचना दे दी। वह भी मौके पर पहुंची तो उन्होंने भी इस एरिया को अपने थाना क्षेत्र में नहीं होने की बात दोहराई। इस बात को लेकर दोनों थाना पुलिस आपस में झगड़ भी गई। परंतु बाद में यह क्षेत्र सदर थाना क्षेत्र के रूप में सत्यापित हुआ। वही मौका देख कर दोनों युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गया। इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा को दी गई और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दो बोड़े चावल और दोनों बाइक को जप्त थाना ले गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि दो प्लास्टिक के बोड़ा में चावल और दो बाइक को कालीगंज के स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़कर सुपुर्द किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है । पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जय जय राम पासवान को इसकी सूचना दी गई है, जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जय जय राम पासवान ने कहा कि वे जब तक 87 आरडी चौक पहुंचते तब तक पुलिस अनाज और बाइक जप्त कर ले जा चुके थे। उन्होंने स्थानीय लोगों के आरोप पर प्रमिला देवी के पीडीएस दुकान पर जांच पड़ताल की, जहां वितरण पंजी और भंडार पंजी सही था वहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी उन्हें नहीं दिखी। यहां बताते चलें कि इस क्षेत्र में पीडीएस का चावल पकड़ना कोई नई बात नहीं है, इसके पूर्व भी एक दर्जन से अधिक बार पीडीएस का चावल पकड़ा जा चुका है। लेकिन सभी मामले में पदाधिकारी लीपापोती कर के मामले को रफा-दफा कर देते हैं इसी कारण इस क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकान से चावल और गेहूं का ब्लैक मार्केटिंग खुलेआम हो रहा है। प्रखंड के पदाधिकारियों को जब इस संदर्भ में सूचना दी जाती है तो वे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को बचाने में जुट जाते हैं और एन केन प्रकारेण जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बच निकलते हैं। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों को चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है।
Comments are closed.