कई लोकप्रिय टीवी शोज और प्राइवेट इंवेस्टिगेटर के रूप में चर्चित मृणाल दत्त, जल्द ही गोल्डी बहल और एप्लाज़ एंटरटेनमेंट की डिजिटल सीरीज ‘मैरी मी, स्ट्रेंजर’ में नजर आने वाले हैं। मृणाल टीवी के बाद अब वेब सीरीज में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस वेब सीरीज में वे एक स्ट्रेंजर की भूमिका में दिखेंगे।![]()
‘मेरी मी, स्ट्रेंजर’ नोवोनेल चक्रवर्ती की पहली किताब स्ट्रेंजर ट्रायलॉजी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में मृणाल दत्त के साथ अनुजा जोशी, गौरव चोपड़ा और प्रिया बनर्जी भी नजर आने वाली हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज को फारूक कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘मेरी मी, स्ट्रेंजर’ की कहानी एक महिला के इर्दगिर्द घूमती है। यह वेब सीरीज तीन सेशन में होगा और मृणाल दत्त तीनों सेशन के हिस्सा होंगे।![]()
Related Posts
Comments are closed.