नीरज कुमार सिंह/अनंत वर्मा
बिहार न्यूज लाइव@भोरे
भोरे थाना क्षेत्र के कुंवाडी डीह नहर के पास मिस्र छपिया थाना खामपार उत्तर प्रदेश निवासी अमरजीत कुशवाहा का शव नहर में संदिग्ध हालत में मिला। जिसे भोरे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। बताया जाता है कि अमरजीत यादव कुशवाहा किसी एजेंट को विदेश जाने के लिए पैसा देने के लिए सुबह से निकला हुआ था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग इधर उधर खोजते रहे। अगले दिन सुबह अमरजीत कुशवाहा का शव नहर में पड़ा मिला।
Related Posts
Comments are closed.