नीरज कुमार सिंह/मंजेश कुमार
बिहार न्यूज लाइव@उचकागांव
उचकागांव थाना क्षेत्र के शामपुर बाजार में शनिवार की देर शाम दो गांव के लोगों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। जिससे बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना का कारण शुक्रवार की देर शाम महावीरी अखाड़े के दौरान छोटका सांखे के खेल मैदान में महावीरी अखाड़े के दौरान छोटका सांखे और शामपुर गांव के बीच हुई मारपीट का मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के छोटका साखे गांव के खेल मैदान में महावीरी अखाड़े मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के छोटका सांखे, शामपुर, जलालदीटोला, पोखारभिंडा, हरपुर, कवही आदि गांव के महावीरी अखाड़ा जुलूस का मिलान कराया गया था। बताया जाता है इसी महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान वर्चस्व को लेकर छोटका सांखे और शामपुर गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए थे।
Related Posts
Comments are closed.