नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाने के मठिया गांव के किसान कमल राय की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। अपराधियों ने कमल राय की हत्या क्यों की ? यह अब तक पहेली बनी हुई है। गुरुवार की दोपहर जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से मर्माहत मठिया गांव के कई घरों में देर शाम तक चूल्हे नहीं जल सके। बताया गया कि कमल राय को दो बेटे व तीन बेटी है। घटना के दौरान दिघवा धाती स्थित अपने वेल्डिंग दुकान पर काम कर रहे बेटा पारस राय घटनास्थल पर पहुंचे।
Related Posts
Comments are closed.