नीरज कुमार सिंह/अनंत वर्मा
बिहार न्यूज लाइव@भोरे
भोरे थाना क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। वाहन चोरी जैसी घटना बड़े आराम से अंजाम देकर चोर वाहन लेकर चंपत हो जाते हैं। वहीं भोरे पुलिस न तो चोरों तक पहुंच पाती है और ना ही वाहनों का कोई सुराग मिल पाता है। एक दो महीने के अंदर तीन-तीन वाहनों का चोरी हो जाना और उसका कोई सुराग ना मिलना भोरे पुलिस पर सवालिया निशान लगाता है। रविवार की रात लगभग 12:00 बजे के बाद चोरों ने दरवाजे पर खड़े बारह चक्का ट्रक को बड़े आराम से लेकर चंपत हो गए।![]()
Related Posts
Comments are closed.